हरदोईः हादसे में शाहाबाद ब्लॉक प्रमुख की फॉर्च्यूनर गाड़ी और बाइक में लगी भीषण आग, सभी बाल बाल बचे
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 09:18 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शाहाबाद विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार बाल बाल बच गए। दरअसल ब्लॉक प्रमुख के भाई ड्राइवर के साथ गाड़ी से हरदोई आ रहे थे। रास्ते में हाईवे पर संपर्क मार्ग से अचानक एक बाइक निकल कर सामने आ गई जिस पर 4 लोग सवार थे। फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे के बाद बाइक फॉर्च्यूनर गाड़ी में फंस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। हादसे में घायल दो बाइक सवारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाईवे पर अचानक सामने आ गए बाइक सवार
भीषण हादसा कोतवाली देहात इलाके में हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे मार्ग पर गुलामऊ गांव के पास हुआ। विकासखंड शाहाबाद के भाजपा ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा के भाई नृपेंद्र मिश्रा आज शाहाबाद से अपने हरदोई स्थित घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र के गुलामऊ गांव के पास संपर्क मार्ग से एक ही बाइक पर सवार 4 लोग बैठ कर हाईवे पर अचानक सामने आ गए, जिससे फॉर्च्यूनर कार की बाइक से भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक फॉर्च्यूनर गाड़ी में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई जिससे बाइक और फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार लोगों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया
वहीं तमाम ग्रामीणों की भीड़ हाईवे पर इकट्ठा हो गई और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। वहीं हादसे में घायल 2 बाइक सवारों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।