शाहजहांपुर: थाने के मालखाने में सफाई के दौरान विस्फोट, चौकीदार व पुलिसकर्मियों समेत 3 घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 05:53 PM (IST)

शाहजहांपुर: खुटार थाने के मालखाने में सफाई के दौरान विस्फोट होने से एक चौकीदार और पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि आज दोपहर थाना खुटार में मालखाने में सफाई का कार्य चल रहा था। इसी बीच मालखाने में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके चलते सफाई कर रहे सेवानिवृत्त कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र शुक्ला तथा चौकीदार लतीफ घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मालखाने में काफी सामान रखा हुआ है। इसी के चलते थाना प्रभारी द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा था। एसपी ने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। मीणा ने बताया कि घायल शैलेंद्र शुक्ला, जयपाल सिंह एवं चौकीदार लतीफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि थाने के मालखाने में एक सिपाही, चौकीदार और रिटायर्ड पुलिसकर्मी कुछ काम कर रहे थे। तभी अचानक विस्फोट हो गया। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static