Shahjahanpur News: रोडवेज बस के अंदर फंदे से लटका मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 05:07 PM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के रोडवेज बस अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब बस चालक का शव रोडवेज बस के अंदर लटकता हुआ मिला। बस के अंदर शव लटके होने की खबर रोडवेज कर्मियों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका के चलते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
PunjabKesari
मामला थाना सदर बाजार की रोडवेज बस अड्डे का है जहां आज सुबह अल्लाहगंज का रहने वाले चालक अंकित का शव बस के अंदर लटका लटकता हुआ मिला है। बस में शव होने की सूचना पर रोडवेज के कर्मचारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका के चलते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि अल्लाहगंज का रहने वाला चालक अंकित शाहजहांपुर बरेली के लिए अनुबंधित बस को चलाता था। वह बस में ही सोया हुआ था आज सुबह उसका शव बस में लटकता हुआ मिला। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static