लखनऊ में दबंगों का कहर! जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को सड़क पर लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पीटा, वायरल हुआ सनसनीखेज वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:43 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है। जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दबंग युवक एक युवक को सड़क पर बेरहमी से मार रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय है। वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 3-4 लोग युवक को लात-घूसों के साथ बेल्ट से भी मार रहे हैं। इसके बावजूद वह युवक बाइक पर बैठा है, लेकिन दबंग उसे जमीन पर गिराकर लगातार पिटाई कर रहे हैं।
घटना स्थल और पुलिस की गैरमौजूदगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना विकास नगर थाना क्षेत्र के अखिलापुर तिराहे के पास की बताई जा रही है। भीड़ के सामने दबंग बेखौफ होकर मारपीट कर रहे थे और पुलिस का नामोनिशान तक नहीं था। वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश है और पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
लखनऊ पुलिस ने की जांच शुरू, यूपी पुलिस ने दिए आदेश
लखनऊ पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर ध्यान दिया है। यूपी पुलिस ने लखनऊ पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब और कहां का है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र की है।
पहले भी हुआ डिलीवरी ब्वॉय पर हमला, बढ़ रही सुरक्षा की चिंता
बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ में डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट का मामला सामने आया हो। पिछले साल अगस्त में भी मोहम्मद असलम नामक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को गोमती नगर के विनीत खंड में मारपीट का सामना करना पड़ा था। उस वक्त आरोप था कि मारपीट उसके मुस्लिम समुदाय से होने की वजह से हुई थी। लखनऊ में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन पर दबाव है कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करें।