विधायकी रद्द के मामले पर शिवपाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सपा से पहले से ही दे चुका हूं इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 11:54 AM (IST)

इटावाः पूर्व सपा नेता शिवपाल सिंह यादव की विधायकी रद्द करने के लिए समाजवादी पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष को याचिका दी गई। इस पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि वे सपा से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। अब उनकी विधायकी पर फैसला विधानसभा अध्यक्ष को करना है। अगर उनकी विधायकी जाती है तो वह फिर से चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जैसा फैसला लेंगे वह मान्य होगा। समाजवादी पार्टी से विधायक के तौर दिए इस्तीफे पर फैसले का इंतज़ार है। शिवपाल ने कहा कि विधायकी रद्द होने पर सपा से मेरे खिलाफ अगर कोई प्रत्याशी खड़ा हुआ तब भी मैं चुनाव लड़ूंगा।

बता दें मौजूदा समय में शिवपाल यादव इटावा के जसवंतनगर से सपा विधायक हैं। शिवपाल ने उक्त बाते इटावा में कहीं। इससे पहले हुए 18 सिंतबर यानी बुधवार को 13 सूत्रीय मुद्दों पर प्रदेश व्यापी धरने का ऐलान किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static