मोहसिन रजा की अपील, मदरसों में क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान की दी जाए शिक्षा

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 12:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने मदरसों के अध्यापकों और प्रबंधकों से अपील की कि मदरसे के छात्र/छात्राओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी जानकारी दी जाए।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, हमारा देश 15 अगस्त 1947 को किन महानपुरुषों और क्रान्तिकारियों के त्याग एवं बलिदान के कारण देश आज़ाद हुआ उनकी जानकारी बच्चों के साथ चर्चा करें, जिनकी वजह से हमें आज यह आज़ादी नसीब हुई। उन्होंने कहा यह राष्ट्रीय पर्व हर भारतवासी के लिए गौरव का त्योहार है। हम सभी को देश प्रेम की भावना का संकल्प लेना चाहिए। मोहसिन रजा ने अपील करते हुए कहा मदरसों में ऐसी गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाए जिससे पूरे विश्व में हिंदुस्तान का नाम रोशन हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static