सिंगर मल्लिका राजपूत का कमरे में मिला शव, कंगना रनौत के साथ ''रिवॉल्वर रानी'' में किया था काम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 12:42 PM (IST)

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में एक्ट्रेस और सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव मिला है। शव उनके घर में पंखे से फंदे पर लटका था। वारदात के वक्त मां और पिता घर पर थे। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। पुलिस के मुताबिक, 13 फरवरी को मल्लिका राजपूत का शव उनके घर के कमरे के पंखे से लटका पाया गया। बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम में भिजवाया।

मल्लिका राजपूत की मां सुमित्रा सिंह ने बताया कि 'हम लोग लेटे हुए थे। पता नहीं चला। पहले दरवाजा बंद की हुई थी। उसके बाद दरवाजा खोलकर चिपका दी और लाइट जल रही थी। हम तीन चक्कर लगाए दरवाजा नहीं खोले। आखिर में लौटे और खिड़की से झांके तो देखे खड़ी है। दरवाजे में हम टक्कर मारे तो देखे बिटिया हमारी लटकी थी। हम अपने पति को बुलाए लड़कों को बुलाए लेकिन जान जा चुकी थी। कोई ऐसी बात नहीं थी। हमसे ही थोड़ी बहुत बात हुई थी। वो बराबर होता रहता था।

असल में मल्लिका राजपूत की मौत कैसे हुई ये बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगी। 35 साल की मल्लिका राजपूत, सिंगर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी थीं। उन्होंने 2014 में आई कंगना रनौत की फिल्म 'रिवॉल्वेर रानी' में काम किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static