जीजा को द‍िल दे बैठी साली, दीदी के सुहाग के साथ की ऐसी हरकत; असलियत सामने आने पर परिवार के उड़े होश, राज जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:04 PM (IST)

अमरोहा : यूपी के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जीजा-साली ने बहन की नाक के नीचे प्रेम-प्रसंग शुरू कर दिया। दोनों ने साथ घर बसाने का फैसला भी कर लिया। सोमवार रात को दोनों घर से लापता हो गए। अब दोनों के स्वजन उन्हें तलाश कर रहे हैं। 

कोतवाली क्षेत्र निवासी किसान ने दो साल पहले बेटी की शादी अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवक के साथ की थी। दंपत्ति के बीच सब कुछ ठीक था। इसी दौरान जीजा-साली मिलने लगे और दोनों का प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। साली ने भी बड़ी बहन की गृहस्थी की परवाह न करते हुए जीजा के साथ शादी करने का फैसला करते हुए सोमवार रात को घर से लापता हो गई। मंगलवार को स्वजन को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर युवक की पत्नी भी ससुराल छोड़ कर मायके पहुंच गई। 

दोनों के परिवारों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद हैं। मंगलवार देर शाम युवती के स्वजन ने डिडौली कोतवाली में तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 5 पैन कार्ड, दो आधार, 3 वोटर ID... 20 बैंकों में खाता! RAW का अफसर बन UP में घूमता रहा बिहार का सुनीत, जज भी खा गईं धोखा और कर ली शादी, फर्जीवाड़ा देख STF दंग 

नोएडा : उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने अपने आप को रॉ का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति को बुधवार तड़के गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पास से अलग-अलग नाम से कई मतदाता पहचान पत्र, साथ ही 17 अलग-अलग नामों के एग्रीमेंट, दो आधार कार्ड, 3 वोटर आईडी कार्ड, दो फर्जी आईडी, 20 विभिन्न बैंक की चेकबुक, 8 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 5 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं.... पढ़ें पूरी खबर... 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static