बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी के घर से SIT ने बरामद किया इंस्पेक्टर सुबोध का मोबाइल

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 03:14 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भड़की हिंसा के शिकार हुए इंस्पेक्टर सुबोध का सरकारी मोबाइल एसआईटी टीम ने मुख्य आरोपी प्रशांत नट्ट के घर से बरामद किया। एसआईटी की टीम ने रविवार को सुबोध की हत्या के मुख्य आरोपी नट्ट के घर छापेमारी कर 6 मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइलों में से एक फोन मृतक इंस्पेक्टर सुबोध का बताया जा रहा है। इस मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

PunjabKesariजानकारी मुताबिक इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। सुबोध को सिर में गोली लगी थी। इस मामले में एसआई सुभाष चंद्र ने 27 नामजद और 50- 60 अज्ञात के खिलाफ स्याना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 25 दिन बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध के हत्यारे प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static