Sitapur Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में थम गई चार सांसें, बेकाबू एंबुलेंस ने महिला सहित बच्ची को रौंदा

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:59 AM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में उस समय कोहराम मच गया जब देहरादून से वाराणसी जा रही एक एंबुलेंस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में मरीज समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, देहरादून से मरीज को लेकर वाराणसी जा रही एंबुलेंस सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र से गुजर रही थी। तभी अचानक एंबुलेंस का टायर फट गया। टायर फटने से एंबुलेंस बेकाबू होकर सड़क किनारे चल रही महिला और उसकी बच्ची को रौंदते हुए पलट गई।

मौके पर ही चार की मौत
दुर्घटना में एंबुलेंस के मरीज विशाल पांडेय, चालक गुरमीत और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क पर चल रही महिला की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल बच्ची और एक अन्य यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही अटरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कराया गया।

परिवार में मचा कोहराम
मृतक मरीज विशाल पांडेय को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले जाया जा रहा था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static