Sitapur: असलहे के बल पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंककर्मी से ढाई लाख रुपये लूटे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 10:17 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने इंडियन बैंक के बीसी संचालक से ढाई लाख रूपये की नगदी और लैपटाप लूट लिया।       

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गणेशपुर तिराहे के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने इंडियन बैंक के बीसी संचालक विजय कुमार को तमंचा का भय दिखा कर नगद पैसा लैपटॉप और बैंक के अन्य कागजात से भरा बैग लूट लिया। उन्होंने बताया कि विजय मुल्लापुर नग्ई में इंडियन बैंक के.बीसी संचालक थे और आज सुबह मुल्लापुर नगाई से इंडियन बैंक आ रहे थे।

इस बीच गणेशपुर तिराहे के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने बाइक को ओवरटेक करके रोका एवं असलहा दिखाकर ढाई लाख रुपया. लैपटॉप. बैग छीन कर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्तों के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static