इलाहाबादः मामूली सी बात पर सिपाही ने खुलेआम चलाई गोली, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 12:37 PM (IST)

इलाहाबादः भले ही योगी सरकार यूपी पुलिस को सुधारने की लाख कोशिशें कर लें, लेकिन खाकी है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला इलाहाबाद का है, जहां पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में तैनात सिपाही रमेश तिवारी ने मामूली सी बात पर गोली चला दी। गनीमत रही कि किसी को गोली लगी नहीं।

जानकारी के मुताबिक, शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज स्थित मारुति सर्विस सेंटर का है। जहां पर सिपाही रमेश तिवारी अपनी कार को सर्विस कराने पहुंचा था। तभी पैसे को लेकर कुछ विवाद हो गया, जिससे सिपाही बौखला गया और लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर फायर करने लगा। खुलेआम वर्कशॉप के अंदर गोली चलने से हड़कंप मच गया। वहीं यह पूरी घटना वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

इलाहाबाद पुलिस ने सिपाही के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालंकि, फायरिंग करने वाले सिपाही को अभी हिरसत में नहीं लिया जा सका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static