कासगंज में पत्नी की हत्या के आरोप में दामाद फरार, सास से अवैध संबंध के शक ने ली जान; आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:09 PM (IST)

Kashganj News: उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला परसी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सास और दामाद के बीच अवैध संबंध के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
बरामदे में पड़ा मिला पत्नी का शव
घटना की जानकारी दो दिन पहले पुलिस को मिली, जब गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के बरामदे से 20 वर्षीय शिवानी का शव बरामद किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतका शिवानी की शादी वर्ष 2018 में प्रमोद नाम के युवक से हुई थी।
पति के अपनी सास से थे अवैध संबंध
शिवानी के मायकेवालों ने पति प्रमोद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार प्रमोद के अपनी सास (शिवानी की मां) के साथ अवैध संबंध थे। इस कारण पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े और मारपीट होती रहती थी। बताया गया है कि दो दिन पहले हुए एक झगड़े के दौरान प्रमोद ने शिवानी की हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रमोद अपने घरवालों के साथ फरार हो गया।
आपत्तिजनक तस्वीरें आईं सामने, इलाके में फैली सनसनी
मामला तब और ज्यादा गंभीर हो गया जब सास और दामाद की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है और गांव में भारी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा, तलाश जारी
पुलिस ने मृतका के परिवार की शिकायत पर पति प्रमोद और उसके परिवार वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।