इतना मारा कि मर ही गया! पत्नी के साथ हुआ क्लेश, ससुराल वालों ने दामाद को हाइवे पर दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, हुई मौत; मरने से पहले सुनाई बर्बरता की दास्तां

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:40 PM (IST)

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ईमटोरी गांव से डरा देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक परिवार ने दिनदहाड़े घर के दामात को हाईवे पर पीटा। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। ईमटोरी गांव निवासी सोनू मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसका अपनी पत्नी और उसके परिजनों संग विवाद हुआ था। जिसके बाद लड़की के मायके पक्ष के चार पांच लोगों ने उसके घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और जहरीला पदार्थ पिला दिया। दामाद जान बचाकर भागा तो हाइवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। मारपीट की घटना हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

सोनू की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही साक्ष्य एकत्रित किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

इस संबंध में हाफिजपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा। फिलहाल विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static