पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए सोनभद्र: योगी

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 09:58 AM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोनभद्र जिले में पर्यटन की असीम संभावनाए है और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास स्वीकृति-पत्र, सोन स्वालम्बन के तहत 101 सिलाई केंद्रों के लिए पीको सिलाई मशीन वितरण एवं सोन टूरिज्म को बढ़ावा देने संबंधी समारोह में कहा कि सोनभद्र जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, सोनभद्र प्राकृतिक रूप से सम्पन्न होने के साथ ही पर्यटन के दृष्टि से भी काफी सम्पन्न है।

उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने संबंधी किए जा रहे प्रयास के संबंध में अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं पर्यटन अवनीष अवस्थी को साधुवाद देते हुए कहा कि सोनभद्र को प्रदेश के सबसे बेहतरीन पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए। 

इस अवसर पर उन्होंने जिले से संबंधित जानकारी के लिए पर्यटन वेबसाइड, पर्यटन लोगो, पर्यटन मोबाइल एप को लांच किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static