चंदौली में भिड़े SP और BJP कार्यकर्ता, विधायक साधना सिंह को मौके से खदेड़ा

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 02:03 PM (IST)

चंदौलीः खुशगवार मौसम के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 13 संसदीय क्षेत्रों में लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुतियों का सिलसिला जारी है। इस चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबटर्सगंज में वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच चंदौली में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।

दरअसल, चंदौली के सिकटिया में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात के कारण विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों दलों के बीच मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुग़लसराय भाजपा विधायक साधना सिंह समर्थकों संग पहुंची, लेकिन उपद्रवियों ने विधायक व पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी कर उन्हें खदेड़ दिया।जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया। घटनास्थल पर तनाव का माहौल व्याप्त है। फिलहाल सीओ सदर सहित बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद है और शांति से मतदान कराया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static