दो साल से लिव-इन, फिर विवाद....चलती कार से युवती को फेंककर भागा बॉयफ्रेंड, पार्टनर से छुटकारा पाने को स्‍पा सेंटर मालिक की घिनौनी करतूत

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 01:11 PM (IST)

आगरा: ताजनगरी आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्पा सेंटर संचालक ने अपनी लिव इन पार्टनर को चलती गाड़ी से नीचे फंक दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दो साल लिव-इन में रहने के बाद पीछा छुड़ाना चाहता पार्टनर
पूरा मामला पूठा झील चौराहे के पास का है। यहां अचानक एक कार धीमी हुई और युवती सड़क पर गिर गई। युवती के गिरते ही कार तेज रफ्तार से भाग गई। आसपास घूम रहे लोगों को लगा कि युवती को दिल का दौरा पड़ा है। जिसके चलते वे दौड़कर उसके पास पहुंचे और उसे आनन-फानन में अस्‍पताल ले गए। जहां युवती ने बताया कि उसके लिव-इन पार्टनर ने उसे कार से फेंका और भाग गया। दो साल लिव-इन में रहने के बाद अब वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता है। 

'लवकुश मुझे पत्नी की तरह रखता था'
पुलिस के मुताबिक, युवती मूल रूप से औरैया की रहने वाली है। उसका तलाक हो चुका है। दो साल पहले उसकी पहचान लवकुश वर्मा नामक युवक से हुई थी। लवकुश स्पा सेंटर का मालिक है। महिला वहां रिसेप्‍शन पर काम करती थी। लवकुश ने उसे रामबाग के पास किराए का घर दिला दिया। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि लवकुश उसे पत्नी की तरह रखता था। दो दिन पहले वह लवकुश के घर गई थी। वह लवकुश के साथ घर में ही रहना चाहती थी मगर उसे यह मंजूर नहीं था। इनका मामला थाने तक भी  पहुंच गया था। 

युवती ने लवकुश पर जान से मारने का लगाया आरोप
पुलिस के कहने के बावजूद युवती ने तहरीर नहीं दी और फिर लवकुश के साथ चली गई थी। दोनों के बीच दोबारा विवाद होने पर युवती ने आरोप लगाया कि लवकुश उसे जान से मारना चाहता है। एसओ डौकी योगेश कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए भेजा। वह अस्पताल में भर्ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static