तेज रफ्तार का कहर! अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 01:05 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में देहरादून-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (Dehradun-Delhi National Highway) पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े....
- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने धीरेंद्र शास्त्री पर साधा निशाना, बोले- शक्ति है तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते...
- G-20 Summit: लखनऊ में IT मंत्रालय करेगा DEWG की पहली बैठक, कई कार्यशालाओं पर होगी चर्चा

हादसे में कार सवार 2 लोगों की गई जान 
बता दें कि हादसा जिले के देहरादून-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां बीते रविवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करया। इसके साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़े....
- रिकॉर्ड तोड़ प्रस्ताव...लक्ष्य से अधिक निवेश हासिल कर बड़ी लकीर खींचने में कामयाब हुए CM योगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोली- आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र बिंदु है UP के धार्मिक स्थल


क्या कहती है पुलिस?

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए खतौली थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि मृतकों में से एक की पहचान दिलशाद (30) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान की जा रही है । उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static