Ballia News: मंदिर में भगवान शिव और नंदी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति पर मुकदमा
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 08:20 PM (IST)
बलिया: जिले के एक गांव में एक मंदिर में भगवान शिव और नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव में बुधवार को एक बगीचे में स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उसने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह लोग जब पूजन करने मंदिर गए तो मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा और 1200 रुपये गायब मिले।
पुलिस ने बताया कि नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर बगीचे में फेंक दिया गया था। थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि इस मामले में गांव के मुन्ना सिंह की तहरीर पर सन्नी बहेलिया नामक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- फतेहपुर में डबल मर्डर: प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहरपुर जिले में नाबालिग युवती और एक युवक का शव खून से लथपथ सड़क किनारे शव मिला जिससे इलाके में हड़कंप मचा गया। पुलिस को आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक युवती की हत्या की गई है। बताया जा रहा है शुक्रवार देर शाम युवक का शव मिला था जबकि शनिवार सुबह घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ही युवती का शव मिला है। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।