Road accident: अज्ञात वाहन ने एसयूवी को मारी टक्कर, भाजपा विधायक की पुत्रवधू समेत छह लोग घायल
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 07:17 PM (IST)

बहराइच: जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह के वाहन (एसयूवी) की लखनऊ राजमार्ग पर एक अन्य वाहन से टक्कर हो गयी जिससे उनकी पुत्रवधू, एक राजनीतिक करीबी समेत छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि हादसे के समय विधायक वाहन में मौजूद नहीं थे। कैसरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दद्दन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बहराइच जिले के महसी क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह की एसयूवी से कुछ लोग बृहस्पतिवार देर रात बहराइच से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान कुंडासर के पास एक वाहन ने एसयूवी को टक्कर मार दी और भाग गया। टक्कर के परिणामस्वरूप एसयूवी पलट कर खड्ड में गिर गयी।
एसयूवी में सवार विधायक के करीबी राजनीतिक सहयोगी अवधेश सिंह, अवधेश की पत्नी जिला पंचायत सदस्य शकुंतला सिंह, अवधेश की बहन ललिता सिंह, विधायक की पुत्रवधू अनुराधा सिंह व वाहन चालक सहित छह लोग घायल हो गये हैं। विधायक ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल अवधेश सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
सुरेश्वर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ ट्रामा सेंटर में अवधेश सिंह भर्ती हैं और गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अवधेश को आक्सीज़न सपोर्ट पर रखा गया है। विधायक ने बताया कि उनकी पुत्रवधू अनुराधा सिंह का हाथ टूट गया है तथा वाहन चालक सहित अन्य चार लोगों को भी काफी चोट आई है। बाकी सभी का बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। थान प्रभारी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि कैसरगंज थाने में मामलर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता

Muzaffarnagar road accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत और 4 अन्य गंभीर घायल