आजम खान को जेल भेजने में सरकार की कोई राजनैतिक दुर्भावना नहींः स्वामी प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 01:07 PM (IST)

मिर्जापुरः फर्जीवाड़े के मामले में सपा सांसद आजम खान को सपरिवार जेल भेज दिया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजम खान को न्यायालय के आदेश पर हिरासत में लिया गया है। इसमें सरकार की कोई राजनैतिक दुर्भावना नहीं है। राजनैतिक षड्यंत्र होता तो इतने कारवाई व एफआईआर पर पहले ही गिरफ्तार हो गए  होते।

दिल्ली हिंसा पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह विरोधी पार्टियों का सुनियोजित साजिश का नतीजा है। वह मारपीट आगजनी हिंसा खून खराबा के माध्यम से पूरे देश में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं, लेकिन सारी विपक्षी पार्टियां कितनी भी साजिश क्यों न कर लें वह अपने इस गंदे राजनीत में कभी कामयाब नहीं होने पाएंगे।

उन्होंने कहा कि कानून सख्ती से सख्ती से निपटेगा और जो भी यह सार्वजनिक सरकारी सम्पत्ति जला रहे हैं इसकी भरपाई भी उन्हीं से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो सरकारी संपत्ति जला रहे है, इसकी भरपाई उन्ही से कराई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static