नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा पानी, दैवीय चमत्कार मानकर बोतलों में भर रहे ग्रामीण

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 09:38 AM (IST)

मथुरा: थाना राया क्षेत्र के गांव सारस में एक वर्षों पुराने नीम के पेड़ से मीठा पानी निकल रहा है, जिसे ग्रामीण कोई दैवीय चमत्कार मान कर ग्रहण कर रहे हैं। भले ही मेडिकल साइंस में रोगों को दूर करने के नए प्रयोग किए जा रहे हों और नई चिकित्सा पद्धति के साथ इलाज किया जा रहा हो किन्तु आधुनिकता के इस दौर में आज भी लोग जड़ी-बूटियों के साथ रोगों को दूर करने का दावा करते हैं।

PunjabKesariकहावत तो यह है कि अगर दवा विश्वास के साथ ली जाए तो हर रोग दूर हो जाते हैं। यही वजह है कि आज राया क्षेत्र के सादाबाद रोड स्थित सारस गांव में नीम के पेड़ से पानी निकलने से ग्रामीणों में कौतूहल का वातावरण है। ग्रामीण इसे कोई दैवीय चमत्कार मानकर बोतलों में भर कर ले जा रहे हैं और उस पानी को पीकर अपने आप को रोग मुक्त होने की बात कर रहे हैं।

PunjabKesariगांव के तालेवर सिंह कहते हैं कि नीम के पेड़ से जो पानी निकलता है, उसे पीकर रोग दूर हो जाते हैं क्योंकि पानी मीठा है। इस पेड़ को देखने के लिए दूर-दराज से लोग गांव पहुंच रहे हैं। वहीं आने वाले ग्रामीण अपने रोगों से मुक्ति पाने के लिए इस मीठे पानी को बोतलों में भरकर ले जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static