UP: मुनीम से 1 लाख रुपए ले उड़े चोर, लूट का यह तरीका जान आप भी रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 03:00 PM (IST)

बुलंदशहर: बूरा बाजार क्षेत्र में 2 ठगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए चेकिंग के नाम पर एक व्यापारी के मुनीम से एक लाख रुपए से भरा थैला ले लिया और वहां से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर नगर पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नगर के लाल तालाब क्षेत्र निवासी सुभाष चंद्र की चायपत्ती की एजेंसी है। पीड़ित व्यापारी सुभाष चंद्र ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 28 अप्रैल की शाम करीब सात बजे उनका मुनीम विनोद कुमार थैले में करीब एक लाख रुपए लेकर दुकान की तरफ आ रहा था। बूरा बाजार चौराहे के निकट 2 युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनके मुनीम को रोक लिया और चेकिंग के नाम पर थैला लेकर वहां से फरार हो गए।

जब तक मुनीम ने शोर मचाया तब तक दोनों आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static