तांडव विवादः सवालों के घेरे में अमेजन के अधिकारी, पुलिस ने पूछा- मामला तूल पकड़ा तो क्यों नहीं बंद कराया प्रसारण?

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 09:51 AM (IST)

लखनऊः अमेजन वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में सीरीज के चार अधिकारियों फाइनेंस हेड निशांत बघेला, मार्केटिंग हेड मानस मल्होत्रा, प्रोडक्शन हेड गौरव गांधी और बिजनेस हेड भाविनी सेठ से उत्तर प्रदेश पुलिस ने 60 सवाल किए हैं। कई सवालों का जवाब अफसरों के पास नहीं होने से वे हकबकाते दिखाई दिए। हजरतगंज पुलिस ने इन अधिकारियों को नोटिस देकर बुलाया था। 

बता दें कि तांडव में विवादित दृश्य दिखाये जाने के मामले में अधिकारियों से एसआईटी के सदस्य और विवेचक अमरनाथ यादव ने 60 से ज्यादा सवाल किये। इस केस में कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित व निर्माता, निर्देशक, लेखक से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। वहीं एसआईटी के बाद डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने भी पूछताछ की। डीसीपी ने इनसे पूछा कि जब मामला तूल पकड़ने लगा था, तब उन लोगों ने इसका प्रसारण क्यों नहीं बंद कराया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static