saharanpur news: मछली पकड़ने गये किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में मची चीखपुकार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 04:28 PM (IST)

सहारनपुर: जिले के देवबंद थाना इलाके में सोमवार को मछली पकड़ने गये एक किशोर की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना देवबंद के ग्राम नुनाबडी निवासी मोहम्मद सादिक (16) गांव से कुछ दूर स्थित हिंडन नदी के पास गांव के ही कुछ बच्चों के साथ मछली पकड़ने गया था।

जैन ने बताया कि हिडंन नदी के पास ही एक गहरा गड्ढा था जिसमें पानी भरा हुआ था। उस गड्ढे में सादिक बच्चों के साथ मछली पकड़ रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गड्ढे में डूबता चला गया। सादिक को डूबता देख उसके साथ आये बच्चों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। अधिकारी ने बताया कि गांव वालों ने मोके पर पहुंचकर किसी तरह सादिक के शव को बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

ये भी पढ़ें:- सभी देशवासी 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें- भूपेन्द्र सिंह चौधरी

Lucknow News: आज देशभर में आजादी का महापर्व मनाया जा रहा है। सभी देशवासी तिरंगा झंडा फहराकर महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहें है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने आज यानी मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया और लोगों से 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static