18 महीने के मासूम की हत्या के बाद संदूक में छुपाई लाश, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार - पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 02:44 PM (IST)

Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले के नरसैना क्षेत्र में 18 महीने के एक बच्चे का शव संदूक में छुपा दिया गया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि नरसैना थाना क्षेत्र के नित्यानन्दपुर नंगलिया गांव से 18 महीने के एक बच्चे के गुम होने की सूचना मिली थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई तो बच्चे का शव उसके पड़ोसी अंकुश के घर से बरामद हुआ। शव के पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अंकुश को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने बच्चे की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया।

गला दबाकर हत्या का शक, संदूक में मिला मासूम का शव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया से प्रतीत होता है कि बच्चे का गला दबाकर हत्या की गई है। ग्रामीण सचिन ने बताया कि अंकुश बच्चे को उठाकर अपने घर में ले गया। लोगों ने उसकी तलाश की। पुलिस ने संदेह होने पर अंकुश के घर में रखा संदूक खोलने को कहा। उसमें रजाई के बीच में बच्चे का शव पाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static