मेरठ में BDC मेंबर की हत्या, खेत से लौट रहे थे प्रमोद...रास्ते में ही आरोपी ने मार दी गोली
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 04:27 PM (IST)

मेरठ ( आदिल रहमान ): उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का दौर चलाते हुए पूरे देश में सुर्खियां बटोरने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने का दावा कर रही है । आलम ये है कि उत्तर प्रदेश पुलिस करीब करीब हर रोज किसी न किसी बदमाश को मुठभेड़ में अपनी गोली का निशाना बना रही है। साथ ही दावा कर रही है कि प्रदेश में बदमाशों का सफाया किया जा चुका है और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले या तो सलाखों के पीछे हैं या फिर पुलिस का गोली का निशाना बन चुके हैं । लेकिन पुलिस के इन दावों को उलट बताते हुए एक सनसनीख़ेज़ वारदात हुई है मेरठ में । जहां पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती देते हुए एक बीडीसी मेंबर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार भड़ाना बीडीसी सदस्य थे और आज तड़के जब प्रमोद खेत चारा लेकर लौट रहे थे कि तभी प्रमोद को रॉबिन नाम के युवक ने गोली मार दी । इतना ही नहीं प्रमोद के परिजनों का कहना है कि बीडीसी सदस्य प्रमोद की हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी रॉबिन बीडीसी मेंबर प्रमोद के घर पहुंचा और वहां पहुंचकर भी उसने बीडीसी मेंबर प्रमोद के घर पर गोलियां बरसाईं जिसमें दो गोली घर में मौजूद पशु को लगी है। बताया जा रहा है कि आज सुबह बीडीसी मेंबर प्रमोद कुमार भड़ाना खेत से चारा लेकर लौट रहे थे कि तभी एक रॉबिन नाम के युवक ने उन पर गोलियां बरसा दी । जहां तीन गोलियां बीडीसी मेंबर प्रमोद को लगी और वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े । जहां आनन फानन में घायल बीडीसी मेंबर प्रमोद कुमार भड़ाना अस्पताल ले जाएगा लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है की हत्यारा रॉबिन बीडीसी मेंबर प्रमोद की हत्या को अंजाम देने के बाद उनके घर भी पहुंचा और वहां पहुंचकर भी उसने फायरिंग की जिसमें प्रमोद के घर में मौजूद पशु को दो गोलियां लगी है ।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । वहीं इस मामले पर एसपी देहात अभिजीत कुमार का कहना है कि घटनाक्रम को अंजाम देने वाले हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में लगाई गई है और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।