Hardoi News: प्रार्थना पत्र की जांच करने गए सिपाही ने युवक को धमकाया, कहा- चीर के रख दूंगा, ASP ने जांच के दिए आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 03:49 PM (IST)

Hardoi News (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में हरदोई के सांडी इलाके में जांच करने गए दो पुलिसकर्मियों की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कांस्टेबल मुंह पर कपड़ा बांधकर वीडियो बना रहा है जबकि एक गुंडई दिखाता नजर आ रहा है। वहीं इसका विरोध करने पर घर के लोगों से हेड कांस्टेबल मारपीट पर आमादा हो जाता है। पीड़ित ने वीडियो वायरल कर एएसपी से कार्यवाही की मांग की है। एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और इस मामले में आवश्यक कठोर कार्यवाई की जाएगी।
बता दें कि सांडी थाना क्षेत्र के बरंडारी गांव निवासी अनिल सिंह के घर विपिन सिंह की तहरीर पर पुलिस जांच करने गई थी। जिसमें किसी बात को लेकर हेड कांस्टेबल रजनीश यादव, अनिल सिंह के परिजनों से अभद्रता करने लगा। इस दौरान मुंह पर अंगोछा बांधे कांस्टेबल वीडियो बना रहा था। आरोप है कि हेड कांस्टेबल रजनीश यादव ने उसकी बहू रोली, पत्नी उदयभान, रिश्तेदार नन्हे पुत्र कृष्णवीर, दीपा पत्नी नन्हे से गाली गलौज किया। जिससे मना करने पर कांस्टेबल रजनीश यादव ने घर में घुसकर डंडे से बहू-बेटे और रिश्तेदार पति-पत्नी को पीट दिया। इस दौरान बच्चा रोता चिल्लाता रहा फिर भी सिपाही गाली देता रहा। इतना ही नहीं सिपाही ने युवक को गाली देते हुए कहा की चीर के रख दूंगा। जिसका वीडियो वायरल कर उसने मामले में एसपी से कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित ने दी गई तहरीर में बताया कि रिश्तेदारों के सामने उसने फर्जी प्रार्थना पत्र पर गाली गलौज किया और उसके परिवार को बेइज्जत किया। गांव के मुनेंद्र पाल सिंह व अन्य के समझाने पर गाली-गलौज करते हुए दोनों कांस्टेबल चले गए। पीड़ित अनिल कुमार सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिसकर्मियों की गुंडई का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महकमें की किरकिरी हो रही है।