बहू पर डोरे डाल रहा था ससुर, विरोध में उतरा बेटा तो बाप ने कर दिया कत्ल, फैलाई अफवाह कि बेटे को गुलदार ने मार डाला

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 08:12 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव तिसोतरा में 15 नवंबर को खेत से मिले 30 वर्षीय सौरभ तोमर की मौत का राज आखिरकार खुल गया है। पहले इसे गुलदार (तेंदुए) के हमले से हुई मौत बताया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही पूरा मामले का रुख बदल गया। पुलिस ने खुलासा किया कि सौरभ की हत्या किसी जंगली जानवर ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता सुभाष तोमर ने की थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुत्रवधू के आरोपों से खुली हत्या की परतें
सौरभ की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि शादी को छह साल हो चुके हैं, लेकिन संतान न होने के कारण उनके ससुर सुभाष तोमर उन पर गलत नज़र रखते थे। जब पति सौरभ को यह बात पता चली, तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसको लेकर घर में विवाद बढ़ने लगे। पत्नी के अनुसार, विरोध के कारण सुभाष ने साजिश के तहत अपने ही बेटे को रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया।

खेत में ले जाकर की गई वारदात
पुलिस पूछताछ में सुभाष तोमर ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने स्वीकार किया कि 12 नवंबर को वह सौरभ को खेत पर ले गया, जहाँ पहले तमंचे से गोली मारने की कोशिश की, लेकिन गोली मिस हो गई। इसके बाद उसने फावड़े से वार करके बेटे की हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं।

अंतिम संस्कार की जल्दबाजी में उठे शक
हत्या के बाद आरोपी पिता शव को घर ले आया और बिना पुलिस को सूचना दिए जल्द अंतिम संस्कार करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने हथियार किया बरामद
थाना प्रभारी सतेंद्र मलिक ने बताया कि घटना में प्रयुक्त तमंचा और फावड़ा बरामद कर लिया गया है। वहीं सीओ नितेश प्रताप सिंह ने कहा कि पुत्रवधू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली है, क्योंकि आरोप किसी अनजान व्यक्ति पर नहीं, बल्कि एक पिता पर है जिसने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही पुत्र की जान ले ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static