कुर्ता फटा, पगड़ी गिरी, तो किसी को कॉलर पकड़कर खींचा… बांके बिहारी मंदिर में धीरेंद्र शास्त्री के साथ पहुंचे धर्माचार्यों संग पुलिस ने की अभद्रता, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:03 PM (IST)
Mathura News, (मदन सारस्वत): वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ दर्शन करने पहुंचे कई धर्माचार्यों और सेवायतों के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया। भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस और धर्माचार्यों के बीच तीखी झड़प हो गई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो उठी।

किसी का कुर्ता फटा, किसी की पगड़ी गिरी… मौके पर अफरा-तफरी
घटना के दौरान कई धर्माचार्यों का संतुलन बिगड़ गया। आचार्य मृदुलकांत शास्त्री का कुर्ता फट गया, कुछ धर्माचार्यों की पगड़ी जमीन पर गिर गई, और मंदिर के सेवायत को पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर कॉलर पकड़कर धक्का देने की कोशिश की। अचानक हुई खींचतान से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धर्माचार्यों ने इस व्यवहार पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में बढ़ा तनाव
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंदिर परिसर में मौजूद थे, और उनके चारों ओर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या भी पहुंच गई थी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान धर्माचार्यों और पुलिस के बीच टकराव हो गया, जिसके परिणामस्वरूप माहौल और गर्मा गया। मंदिर के अंदर धक्का-मुक्की, मारपीट जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो गईं। कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें पुलिस और धर्माचार्यों के बीच हुई कहासुनी और धक्का-मुक्की साफ दिखाई दे रही है।

धर्माचार्यों का पुलिस पर आरोप- “अनुचित व्यवहार”
धर्माचार्यों का आरोप है कि पुलिस ने बिना आवश्यकता के बल प्रयोग किया और मंदिर परंपराओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में मौजूद संतों और सेवायतों के साथ इस प्रकार का व्यवहार अस्वीकार्य है। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

