सौतेली मां ने बच्ची को नाखूनों से नोंचा, फिर पैरों पर मारे डंडे...पिता को देखते ही फूट-फूटकर रोई मासूम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 02:06 PM (IST)

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में 5 साल की एक मासूम बच्ची के साथ क्रूरता की हद पार की गई। बच्ची के चेहरे पर घाव, गले पर निशान उस पर ढाए जुल्मों को चीख-चीख कर बयान कर रहे हैं। ये सितम किसी और ने नहीं बल्कि उसकी सौतेली मां ने ढाए हैं। सौतेली मां बच्ची को नाखूनों से नोचती है, लेकिन बच्ची डर के चलते किसी से कुछ नहीं कहती। वहीं जब बच्ची का सब्र का बांध टूटा को उसने अपने पिता को आपबीती बताई।
PunjabKesari
जानिए क्या है मामला? 
मामला सहारनपुर के विकासखंड मुजफ्फराबाद के गांव कुरडीखेड़ा का है। यहां के रहने वाले इसरार का कहना है कि तीन साल पहले पहली पत्नी की बीमारी से मौत हो गई। मैं और मेरी तीन की बेटी अकेले पड़ गए। बेटी को मां का प्यार मिले इसीलिए दो साल पहले दूसरी शादी कर ली, लेकिन वह मेरी बेटी को शारीरिक और मानसिक तौर पर यातनाएं देने लगी। मुझे नहीं पता था कि मैं अपनी बेटी के लिए मां नहीं बल्कि उसकी खुशियों का दम घोंटने वाली सौतेली मां दे रहा हूं। शादी के बाद कुछ दिन तक दूसरी पत्नी ठीक से रही। वह मेरे सामने बेटी से खूब प्यार करती थी। लेकिन, चार माह पहले पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उसने बेटी को टॉर्चर करना शुरू कर दिया। वह मेरे सामने उसके साथ मारपीट नहीं करती थी। जब मैं फेरी (काम) पर चला जाता था, तो बेटी वह उसे खूब मारती थी।''
PunjabKesari
मेरी पत्नी सौतलेपन की पूरी हद पार कर चुकी है- पिता 
पिता कहते हैं ''मैं जब भी काम से लौटता हूं तो बेटी के चेहरे पर मुस्कान नहीं मायूसी या फिर चोट के निशान देखता हूं। मेरी पत्नी सौतलेपन की पूरी हद पार कर चुकी है। जब कुछ कहता हूं तो बोल देती है। इसे कहीं पर छोड़ दो, नहीं तो मैं इसे मार दूंगी। इसे बेचने तक को कहती है। मैंने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। बदनामी के डर से अभी तक पुलिस से भी शिकायत भी नहीं की।''
PunjabKesari
'मुझे समझ में नहीं रहा क्या करूं'
इसरार ने आगे बताया कि 3 दिसंबर की शाम को जब काम से घर लौटा तो बेटी घर के बाहर मायूस बैठी थी। वैसे वह दूर से देखकर मेरे पास आ जाती थी, लेकिन आज वह मेरे पास नहीं आई। इसके बाद मैं उसके पास गया। देखा चेहरे और गले पर नाखूनों से नोंचने के निशान थे। पैरों पर भी चोट के निशान थे। ये देखकर मेरी आंखों में भी आसूं आ गए। उसके चेहरे पर मायूसी और आंखों में कई सवाल थे। मानों कह रही हो- अब्बू आपने दूसरा निकाह क्यों किया। हम दोनों ही आपस में अपना सुख-दुख बांट लेते। बहरहाल, मैंने पूछा बेटी क्या हुआ। ये सुनते ही वह फूट-फूटकर रोने लगी। मैंने उसे चुप कराया। इसके बाद सौतेली मां के टॉर्चर करने की बात मुझे बताई। मुझे समझ में नहीं रहा क्या करूं।''
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस? 
इसरार का कहना है कि मैं इस मामले की शिकायत पुलिस से करुंगा। वहीं, थाना बिहारीगढ़ इंस्पेक्टर बीनू सिंह का कहना है कि परिवार के किसी सदस्य के मेरे पास आने के बाद ही मैं कुछ कर सकता हूं। पारिवारिक मामले में पिता को आगे आकर शिकायत करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static