धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि: ‘शोले’ का अनकट 4K वर्ज़न ‘The Final Cut’ इस साल फिर लौटेगा बड़े पर्दे पर
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 05:08 PM (IST)
धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि: भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में शुमार ‘शोले’ एक बार फिर चर्चा में है। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को गमगीन कर दिया। ऐसे समय में फिल्म के निर्माता सिप्पी फिल्म्स ने इस दिग्गज अभिनेता को खास अंदाज में श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।
फिल्म ‘शोले’, जो 1975 में रिलीज़ होकर भारतीय सिनेमा की परिभाषा बदल चुकी है, अब एक नए रूप में वापस लौटने वाली है। इसे 4K क्वालिटी में रीस्टोर किया गया है और नाम दिया गया है —
“Sholay: The Final Cut”
यह अनकट वर्ज़न 12 दिसंबर 2025 को पूरे भारत के लगभग 1,500 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा। मौका है फिल्म के 50 साल पूरे होने का।
पहली बार दिखेगा फिल्म का ‘असली अंत’
इस री-रिलीज़ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दर्शक पहली बार वह क्लाइमैक्स देख पाएंगे जिसे 1975 में सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया था। उस समय देश में आपातकाल लागू था और सेंसर नियम बेहद सख्त थे।
इस अनकट वर्ज़न में वह चर्चित दृश्य भी शामिल होगा, जिसमें ठाकुर (संजय कुमार) अपने कांटेदार जूतों से गब्बर (अमजद खान) को खत्म करता है। सेंसर बोर्ड ने इसे अत्यधिक हिंसक मानते हुए फिल्म से हटा दिया था, जबकि यह निर्देशक रमेश सिप्पी की मूल कल्पना का अहम हिस्सा था।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने किया रीस्टोर
सिप्पी फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया— “Sholay: The Final Cut — पहली बार देखें फिल्म का असली अनकट रूप, जिसे Film Heritage Foundation ने 4K और Dolby 5.1 में रीस्टोर किया है।”
फिल्म का यह नया संस्करण अपने 50वीं वर्षगांठ समारोह का मुख्य आकर्षण है। इससे पहले साल 2025 की शुरुआत में ‘शोले’ को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया था, जहाँ अंतरराष्ट्रीय दर्शकों ने इसे भरपूर सराहा।
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की मशहूर जोड़ी ‘जय–वीरू’ आज भी लाखों दिलों में जिंदा है, और अब यह रीस्टोर वर्ज़न उनके प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक तोहफा साबित होने वाला है।

