दोस्ती की अनूठी मिसाल: दोस्त की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका युवक, जलती चिता में कूदा...देखें VIDEO

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 11:18 PM (IST)

फिरोजाबाद में दोस्ती की एक ऐसी मिसाल देखने को मिली...जहां एक युवक ने अपने दोस्त की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाया और जलती चिता पर कूद गया...दरअसल पूरी घटना थाना नगला खंगर क्षेत्र के स्वरूप घाट की है....बताया जा रहा है कि आनंद गौरव के दोस्त अशोक की कैंसर से मौत हो गई...30 साल की दोस्ती का जब अंत हुआ तो यह सदमा गौरव बर्दाश्त नहीं कर सका....जब अशोक की चिता जल रही थी...तभी आनंद उसमें कूद गए...जब तक लोग कुछ समझ पाते की आनंद है...तब तक आनंद 90 फीसदी झुलस गया...इस घटना से वहां चीख पुकार मच गई...और वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने उसे जलती चिता से निकलकर पहले ट्रामा सेंटर लाया...जहां हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया...

दरअसल, पंचवटी भदान के रहने वाले आनंद और अशोक बचपन के दोस्त थे...उनकी दोस्ती ऐसी थी कि दोनों एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते थे...उनके परिवार के लोग भी इस बात से वाकिफ थे...पर अशोक की मौत के बाद किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि दोस्त की जुदाई के गम में आनंद ऐसा खौफनाक कदम उठा सकता है...वहीं अब पूरे इलाके में इस पूरी घटना की चर्चा है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static