प्रसिद्ध खेरापति धाम मंदिर से नकदी और आभूषण की चोरी, सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 12:01 PM (IST)

बांदा:  उत्तर प्रदेश बांदा जिले के अतरर क्षेत्र में सुप्रसिद्ध खेरापति गौरा बाबा धाम मंदिर में घुसकर चोर डेढ़ किलो चांदी के आठ मुकुट व दो दान पेटिकायें चुरा कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि अतरर कस्बे में स्थित गौरा बाबा धाम मंदिर में चोरी होने की घटना की जानकारी उस समय हुई जब रविवार को श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर पहुंचे और मंदिर के महंत को मंदिर में ताला टूट जाने की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि गौरा बाबा मंदिर में अज्ञात चोरों ने मध्यरात्रि के बाद घुसकर पंचमुखी शंकर पार्वती के मंदिर का ताला काटा और डेढ़ किलो चांदी के आठ मुकुट और दो दान पेटिकाएं उठा ले गए। दान पेटिकायें आज मंदिर के पीछे बगिया में खाली पड़ी मिली। घटना की सूचना पुलिस की फॉरेसिंक व डॉग स्क्वायड की टीमें भी मौके में पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। रात्रि करीब सवा बजे मुंह ढके हुए एक चोर दिखाई दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल मंदिर के महंत की तहरीर पर अतरर थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अब तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static