नोएडा: मुठभेड़ में नामी बदमाश ढेर, किडनैपिंग के मामले में चल रहा था फरार, 29 लाख बरामद

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 04:58 PM (IST)

नोएडा: यूपी के नोएडा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चूहड़पुर अंडरपास के पास थोड़ी देर पहले पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश ढेर हो गया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि यह बदमाश किडनैपिंग के मामले में फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि बदमाश के कब्जे से 29 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। आला पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

इंस्पेक्टर वरुण पंवार जवाबी कार्रवाई में घायल हुए
गौरतलब है कि बीते रविवार को ग्रेटर नोएडा में एक 11 साल के बच्चे का अपहरण हुआ था। इस मामले में पुलिस टीम ने 18 घंटे के भीतर बदमाशों से मुठभेड़ कर सोमवार की सुबह बच्चे को सकुशल बरामद किया। इस मामले में दो बदमाश फरार चल रहे थे। जिसमें से एक बदमाश से थोड़ी देर पहले मुठभेड़ हुई। 

बीटा 2 प्रभारी अनिल राजपूत, बुलेट प्रूफ पर लगी गोली
इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लग गई और वह ढेर हो गया। जवाबी कार्रवाई में बीटा-2 कोतवाली प्रभारी राजपूत की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। इसके अलावा बदमाशों की गोली से तत्कालीन नॉलेज पार्क थाने पर भारी वरूण पवार घायल हुए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static