क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर से मारपीट, वाइड बॉल देने पर भड़का गेंदबाज...गेंद और बल्ले से किया हमला

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 09:45 PM (IST)

Ghaziabad News: स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक अंपायर के साथ हिंसक घटना सामने आई है। वाइड गेंद देने को लेकर हुए विवाद ने उस समय गंभीर मोड़ ले लिया, जब गुस्साए गेंदबाज ने अंपायर के सिर पर गेंद मारी और फिर बल्ले से पीट दिया। मामला गाजियाबाद के वेव सिटी क्षेत्र का है, जहां यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक टीम बल्लेबाजी कर रही थी और पीड़ित युवक अंपायरिंग कर रहा था। विपक्षी टीम के गेंदबाज ने अंपायर पर दबाव बनाया कि उसकी एक गेंद को वाइड न दिया जाए। लेकिन अंपायर ने नियमों के तहत गेंद को वाइड करार दिया। इससे नाराज गेंदबाज ने पहले अंपायर पर गेंद फेंकी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर अंपायर की पिटाई शुरू कर दी।

बल्ले और गेंद से की गई पिटाई, जातिसूचक शब्दों का भी किया इस्तेमाल
हमले में अंपायर को गंभीर चोटें आईं, खासतौर पर उसके हाथ में गहरी चोट बताई जा रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि न केवल उसके साथ मारपीट की गई, बल्कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत, वीडियो के आधार पर जांच शुरू
पीड़ित ने इस संबंध में वेव सिटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही FIR दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ऐसे खिलाड़ियों पर न केवल कानूनी बल्कि खेल संबंधित प्रतिबंध भी लगाए जाने चाहिए ताकि मैदान में अनुशासन और खेल भावना बनी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static