UPPSC APO Vacancy last date Apply: एपीओ पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:08 PM (IST)

UPPSC APO Vacancy last date Apply: उत्तर प्रदेश में APO पदों पर आवेदन करने के लिए आज यानी की 16 अक्तूबर को लास्ट है। अभी तक इस पद के लिए जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया उनके लिए आज आखिरी मौका है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
UPPSC APO Vacancy 2025
वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट 24 अक्टूबर तक अपने फ्रार्म में करेक्शन भी कर सकते हैं। आयोग ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) के कुल 182 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए आवेदन रजिस्टर्ड डाक के जरिए नहीं करना है। आइए जानते हैं इन पदों पर आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए ये डिग्री होनी चाहिए| UPPSC APO Vacancy 2025
APO के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री होनी चाहिए वहीं कैंडिडेट की उम्र 1 जुलाई, 2025 को 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है
कितनी है एप्लीकेशन फीस? | UPPSC APO Vacancy 2025
जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 125 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी, एसटी और एक्स-आर्मी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन फीस 65 रुपए है। वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 25 रुपए निर्धारित की गई है।