चार्जर लगाते ही धर्मेंद्र को लगा करंट, मौके पर मौत — बचाने दौड़े माता-पिता भी बुरी तरह झुलसे, गांव में मचा कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:59 AM (IST)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बीते मंगलवार एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। जहां मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त जब युवक को बचाने के लिए उसके माता-पिता पहुंचे, तो वे भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?
यह घटना थरियांव थाना क्षेत्र के रहिमापुर मजरे मिचकी गांव की है। गांव के रहने वाले वासुदेव यादव (60) खेती-बाड़ी करते हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे, वासुदेव के छोटे बेटे धर्मेंद्र यादव (30) ने मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर को बिजली बोर्ड में लगाया। चार्जर की वायर पहले से कटी हुई थी, जिससे बोर्ड में प्लग लगाते ही धर्मेंद्र को तेज करंट लग गया और वह वहीं चिपक गया।

मां-बाप को भी लगा करंट
धर्मेंद्र की चीख सुनकर उसके माता-पिता वासुदेव और पत्नी रामश्री दौड़कर उसे बचाने पहुंचे। लेकिन जैसे ही उन्होंने बेटे को छुने की कोशिश की, वे भी करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

बड़े बेटे की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
धर्मेंद्र के बड़े भाई जितेंद्र यादव (33) ने शोर सुनते ही आसपास के लोगों के साथ दौड़कर मौके पर पहुंचकर डंडे की मदद से चार्जर को बिजली बोर्ड से अलग किया। इसके बाद तीनों को गंभीर हालत में तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके माता-पिता का इलाज अस्पताल में जारी है।

पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह मामला बिजली करंट लगने से हुई मौत का है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं घायल माता-पिता को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गांव में मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
धर्मेंद्र की अचानक मौत और माता-पिता की गंभीर हालत से गांव में मातम का माहौल है। परिवार सदमे में है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से दुखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static