रास्ते में टॉयलेट करना युवक को पड़ा भारी, लाठी-डंडों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 03:11 PM (IST)

बहराइचः यूपी के बहराइच में एक युवक को घर के सामने रास्ते पर टॉयलेट करना भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर दिया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना थाना रिसिया इलाके के खैरी दिकोली गांव की है, जहां सुहेल नाम का युवक रविवार रात घर के सामने रास्ते पर टॉयलेट कर रहा था। इस पर पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने विरोध किया। आरोप है कि इन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर उसकी इतनी पिटाई की कि वो बुरी तरह से घायल हो गया। सुहेल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले में मृतक के चाचा चिंताराम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में 3 आरोपियों राममूरत, सनेही और मनजीत को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं बाकी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static