दर्दनाक हादसा! ट्रेन से गिरकर 2 व्यक्तियों की हुई मौत, कानपुर के रहने वाले थे दोनों

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 02:06 PM (IST)

शाहजहांपुर\कानपुर (नंद लाल सिंह): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में दो व्यक्तियों की कथित रूप से ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। मृतक दोनों युवक कानपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं, इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- UP पुलिस की दरियादिली: सफाईकर्मी की बेटी की शादी में निभाई मायके की भूमिका...उठाया सारा खर्च
अलीगढ़: गंगा स्नान करने गए 6 दोस्तों में से 2 की हुई मौत, परिवारीजनों ने लगाया दोस्तों पर हत्या का आरोप

क्या कहती है पुलिस?
 रेलवे पुलिस थाना, शाहजहांपुर के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना रोजा अंतर्गत डाउन लाइन पर बुधवार को सुबह 2 लोगों के शव पड़े मिले। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान के प्रयास किए। दोनों मृतकों की पहचान, कानपुर निवासी अमित कुमार (32) तथा मनीष (42) के तौर पर हुई है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
ठीक से खा भी नहीं रहा मुख्तार अंसारी...उड़ी रातों की नींद, अतीक की हत्या से खौफ में 'डॉन'
Atiq Ashraf Murder Case: तीनों हत्यारों की कोर्ट में हुई पेशी, CJM कोर्ट ने शूटर्स की कस्टडी रिमांड की मंजूर

मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्तियों की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News

static