दर्दनाक हादसा; कार पर पलटा तेज रफ्तार डंपर...बच्ची समेत एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 01:05 PM (IST)
UP Road Accident: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का एक परिवार कार से कहीं जा रहा था। जैसे ही उनकी कार एक्सप्रेसवे पर पहुंची, तभी देहरादून की ओर से तेज रफ्तार में खनिज से लदा एक डंपर आ रहा था। डंपर तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि डंपर तेज रफ्तार से आ रहा था। सामने कार दिखते ही डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, लेकिन तेज रफ्तार की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे कार के ऊपर पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह डंपर के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में मौजूद 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक छोटी बच्ची भी शामिल है।
मृतकों में शामिल ये लोग
इस हादसे में 24 साल के संदीप, उसकी 27 साल की बहन जौली देवी, 28 साल के बहनोई शेखर कुमार, संदीप की मां रानी देवी, मौसी का 20 साल का लड़का विपिन, जो मोहद्दीपुर का रहने वाला था, 27 साल के राजू सैनी, रानी की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने अभी तक मृतकों और घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बचाव दल और पुलिस मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में जुटे हैं। परिवार कहां जा रहा था, इसकी जानकारी पुलिस खंगाल रही है।
लोगों ने लगाया एक्सप्रेसवे पर जाम
हादसे के बाद लोगों में भारी रोष फैल गया। आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया। उन्होंने शव उठाने से भी इनकार कर दिया, जिसके कारण फिलहाल एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

