दर्दनाक हादसा: आग की लपटों में दब गई मासूमों की चीख, मां समेत 5 बच्चों की मौत...देखें VIDEO

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 12:55 AM (IST)

कुशीनगर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है...बुधवार देर रात दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई...हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है...पीड़ित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है...

दर्दनाक हादसे की ये तस्वीर नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 2 की है...जहां अज्ञात कारणों से एक कच्चे मकान में आग लग आई...जिसमें जलने से घर में मौजूद छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई...मरने वालों में पांच बच्चे और एक महिला शामिल है...एक ही परिवार में छह लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है...मृत बच्चों की उम्र एक से 10 साल के बीच है...सभी बच्चे मां के साथ आसपास सोए हुए थे...वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया...लेकिन तब तक सभी दम तोड़ चुके थे...

बताया जा रहा है कि आग अज्ञात कारणों से लगी थी...घर में सो रहे लोग कुछ समझ पाते तब तक घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग विकराल रूप धारण कर लिया...टीन सेट के बने घर के परखच्चे उड़ गए...हादसा का इतना भयावह था कि छत पर लगाई गई टीन का सेट करीब 20 फीट ऊपर पेड़ पर जाकर अटक गई...हादसे के बाद सभी मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है...वहीं, दूसरी तरफ इस हादसे के बाद सरकार की ओर से परिवार में मरने वाले प्रत्येक सदस्य को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा डीएम ने की है...बहरहाल, इस हादसे में पति सुरक्षित बच गया है...जबकि उसकी पत्नी और पांचों बच्चे की दर्दनाक मौत हो चुकी है...पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है...वहीं, डीएम ने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया है...

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static