शामली में दर्दनाक सड़क हादसा 3 की मौत, एक की हालत नाजुक

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 02:35 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ट्रक की चपेट में आने से बृहस्पतिवार को तीन श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि संजीव, शुभम और परवेश की घटना में मौत हो गई जबकि चौथा मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है,जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों की उम्र 22 से 27 साल के बीच है। क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने बताया कि चार मजदूर एक बाइक पर बैठकर फतेहपुर गांव से बनत गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक गाड़ी सहित मौके से भाग गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static