दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर, तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 07:02 PM (IST)

बिजनौर:  जिले के मंडावर मार्ग स्थित चौराहे पर ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बिजनौर कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग तीन बजे बिजनौर में मंडावर मार्ग स्थित चौराहे पर हरिद्वार की ओर जा रही कार में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस दु​र्घटना में कार सवार बदायूं निवासी धनपाल (55 वर्ष) और प्रेमपाल (54) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि विजय बहादुर (50) की उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घायलों बबलू,पुष्पेन्द्र और आमोद को गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

कोतवाल चौधरी के अनुसार ट्रक की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार बदायूं से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे थे। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं इस घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने घायलों समुचित इलाज के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें:- कोचिंग सेंटर के बाथरूम में छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, बात दबाने के लिए आरोपी छात्र के परिजनों ने किया बवाल

Gorakhpur Crime news: 
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां के एक कोचिंग सेंटर में एक छात्र ने जबरन बाथरूम में घुसकर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर सेंटर में मौजूद शिक्षकों और छात्रों ने बाथरूम का दरवाजा खुलवाया और फिर आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इसी के चलते कुछ छात्रों ने कोचिंग सेंटर भी छोड़ दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static