गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा; डंपर में बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटे की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 04:20 PM (IST)

Gonda Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर एक डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः शाइस्ता परवीन समेत 6 आरोपियों पर अब होगी धारा 83 के तहत कार्रवाई, कुर्की का आदेश आने के बाद चार्जशीट होगी दाखिल

इस हादसे की जानकारी देते हुए कौड़िया के थाना प्रभारी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मौहरिया गांव निवासी मोहम्मद नसीम अपनी पत्नी और बेटे के साथ शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दवा लेने के लिए मोटर साइकिल से कटरा बाजार जा रहे थे। रामापुर चौराहे से पहले बाजार डीहा मोड़ पर कटरा बाजार की तरफ से आ रहे एक डंपर ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस, करीब 20 लोग घायल

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः बेटियां पैदा होने पर माता-पिता ने नहीं दी जमीन, गुस्साए बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

मामले में की जा रही कार्रवाई 
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में मोटर साइकिल पर पीछे बैठी नसीम की पत्नी इशरत (30) और बेटे अरकान (छह) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि नसीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static