Road Accident: डंपर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 03:39 PM (IST)

Unnao Road Accident (विशाल सिंह चौहान): उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां पर डंफर और पिकअप में जोड़दार भिडंत हो गई। इस सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

कानपुर के रहने वाले थे दोनों
बता दें कि हादसा जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर पुरवा-अचलगंज मार्ग स्थित भूले मऊ पेट्रोल पंप के पास कानपुर जा रहे लोडर को अनियंत्रित डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद रोड पर बड़ा जाम लग गया था। पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद जाम को खुलवाया। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मृतकों की पहचान कानपुर के बर्रा निवासी कृष्ण कुमार और राम शंकर के रूप में हुई है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
Crime News: पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 90 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- कम पैसों में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 200 लोगों से करोड़ों की ठगी, शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस


क्या कहती है पुलिस?
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए CO दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आज लगभग सुबह 6:30 बजे थाना क्षेत्र पूर्व अचलगंज मार्ग पर कानपुर की तरफ से आ रही छोटा हाथी पिकअप व पुरवा की तरफ से आ रही लोडर के मध्य एक्सीडेंट हो गया। जिसमें छोटा हाथी के चालक पिता-पुत्र की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static