Firozabad News: बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली घर पर ठोका ताला, काटा जमकर हंगामा

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 02:03 AM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र में पाढम बिजली घर फीडर पर रविवार को आसपास क्षेत्र के कई गांव के किसान और ग्रामीणों ने पहुंचकर बिजली आपूर्ति व्यवस्था के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए बिजली घर पर तालाबंदी कर दी।

कई दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था से परेशान पाढम क्षेत्र के किसान और ग्रामीण रविवार को बिजली घर पहुंच गए और उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए तालाबंदी कर हंगामा काटना शुरु कर दिया। ग्रामीणों को आरोप था कि कई दिनों से विद्युत आपूर्ति की वजह से सभी लोग परेशान हैं पर जल के साथ-साथ खेतों में सिंचाई भी नहीं हो पा रही है।

करीब 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद एसडीओ और थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर व्यवस्था को सुचारू करने का आश्वासन दिया गया तभी ग्रामीणों द्वारा फीडर की तालाबंदी खोली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static