2 दिन की दुल्हन निकली लुटेरी! शादी के बाद पूरा परिवार फरार — गुरुग्राम से गिरफ्तार ''लुटेरी दुल्हन''
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 12:42 PM (IST)

Mathura News: मथुरा जिले की रहने वाली काजल को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। काजल और उसका पूरा परिवार पिता भगत सिंह, माता सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज सालों से शादी और रिश्ते का झांसा देकर कई परिवारों को ठग रहे थे। पुलिस अब तक बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
राजस्थान में दर्ज हुई FIR
राजस्थान में एक परिवार ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें मामला शादी के नाम पर ठगी का था। इस शिकायत के बाद पुलिस को परिवार की गतिविधियां संदेहास्पद लगीं।
ताराचंद जाट की शिकायत
राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ में रहने वाले ताराचंद जाट ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भगत सिंह नाम के व्यक्ति से दोस्ती की। बातचीत बढ़ने पर भगत सिंह ने प्रस्ताव दिया कि उनकी बेटियों की शादी ताराचंद के बेटों भंवरलाल और शंकरलाल से कर दी जाए। राजधानी जयपुर में शादी की तैयारी के नाम पर भगत सिंह ने 11 लाख रुपए की मांग की। ताराचंद ने भरोसा करके यह राशि दे दी।
शादी और फिर अचानक गायब
21 मई 2024 को खाचरियावास के एक गेस्ट हाउस में दोनों लड़कियों की शादी सम्पन्न कराई गई। दो दिन परिवार वहीं रहा। लेकिन तीसरे दिन सुबह होते ही भगत सिंह, उनकी पत्नी और सारी लड़कियाँ नगदी, गहने और कपड़े लेकर अचानक गायब हो गए। ताराचंद और उसके परिवार को इस धोखे से भारी आर्थिक और सामाजिक ठेस लगी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।
पूछताछ में खुली पोल
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि यह परिवार अक्सर इसी तरह की ठगी करता था। शादी के बाद होने वाले रसमों और कर्मकांडों में परिवार को कई दिनों तक बांधा जाता था ताकि शारीरिक संबंध ना हो सकें। जब परिवार को मौका मिलता, तो यह लोग तीसरे दिन गायब हो जाते थे। सभी सदस्यों ने मिलकर योजनाबद्ध ठगी की थी।
गिरफ्तारी की जद्दोजहद
जब बाकी सदस्य पकड़े गए, तब तक काजल एक साल से पुलिस की पहुंच से बाहर थी। पुलिस ने चारों ओर तलाशी ली और मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके उन्हें ढूंढा। अंतिम में गुरुग्राम सेक्टर 37 के किराए के मकान में उसने छुपने की कोशिश की थी, जहां वह पकड़ ली गई।