सिरफिरा आशिक: प्रेमिका ने दूसरे से की शादी तो बौखलाया प्रेमी, घर में घुसकर नई नवेली दुल्हन को मारा डाला
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:34 PM (IST)

कौशाम्बी: यूपी के कौशाम्बी जिले में एक सिरफिरा आशिक ने अपनी प्रेमिका का गला इसलिए काट दिया क्योंकि वह दूसरे लड़के से शादी कर ली थी। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे का है। कानूनगो का पुरवा की निवासी नवविवाहिता अंजली देवी (30) पत्नी दिलीप पटेल बुधवार को घर पर अकेली थी। आरोपी की प्रेमिका और नई नवेली दुल्हन ससुर मोहन पटेल और सास सुमित्रा देवी खेत में धान कटवा रहे थे। वह घर में अकेली थी तभी दोपहर को एक बाइक पर सवार लगभग तीन बदमाश घर में घुसे। फिर एक धारदार हथियार से अंजली के गले में कई वार कर दिए। इससे अंजली की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले।
घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। उसको पकड़ने के लिए सपी राजेश कुमार ने चार टीमे गठित की थीं। टीम ने मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की. पता चला कि महिला के बॉयफ्रेंड ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी का नाम बलबीर सिंह पटेल है। वो कोखराज का रहने वाला है।
आरोपी के पैर में लगी गोली
आरोपी की तलाश कर रही एसओजी टीम और सैनी थाना पुलिस से शुक्रवार की सुबह सैनी कोतवाली क्षेत्र के निहालपुर के पास पुलिस के साथ बलबीर की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर गोली लगी है। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।