दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 05:00 PM (IST)

सहारनपुर: जिले के प्रमुख कारोबारियों में शामिल सगे भाइयों की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि मंडी थाना क्षेत्र के पक्का बाग मोहल्ला निवासी वुडकार्विंग (लकड़ी पर कशीदा) कारोबारी सगे भाई सुहैल और आरफीन कारोबार के सिलसिले में मुरादाबाद गये थे। उनका 10 साल का भांजा भी साथ था। वहीं मौत के खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब दस बजे नूरपुर के पास उनकी कार का एक ट्रैक्टर ट्राली टक्कर हो गया। दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजे को चोट आयी है। शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा। दोनों भाइयों की मौत पर क्षेत्रीय सांसद फजलुरहमान ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक जताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static